प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवा संगम की भावना की सराहना की है। इस कार्यक्रम के तहत असम के छात्रों ने आणंद, गुजरात स्थित अमूल को-ऑपरेटिव के डेयरी संयंत्र का दौरा किया है।
तेजपुर, असम से सांसद श्री पल्लब लोचन दास के एक ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“इस तरह के अवसर, हमारे युवाओं को विविध संस्कृतियों के बारे में जानने और भारत के विभिन्न पहलुओं को समझने में सक्षम बनाते हैं।”
****
एमजी / एमएस / एआर / जेके / डीए
Such opportunities enable our youth to explore diverse cultures and understand different aspects of India. https://t.co/tBbItbsePi
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2023