संयुक्त राष्ट्र आमसभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष महामहिम श्री चाबा कोरोशी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान, श्री चाबा कोरोशी ने जल संसाधन प्रबंधन व संरक्षण क्षेत्रों के समुदायों सहित सभी समुदायों के लिये भारत द्वारा की गई परिवर्तनगामी पहलों की प्रशंसा की। संशोधित बहुपक्षवादिता के प्रति भारत के प्रयासों का मान करते हुये श्री चाबा कोरोशी ने वैश्विक संस्थानों में सुधार करने के प्रयासों में भारत की अग्रणी भूमिका के महत्त्व को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भारत के द्विपक्षीय दौरे पर आने के लिये श्री चाबा कोरोशी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिये संयुक्त राष्ट्र आमसभा की विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित सोच की सराहना की। प्रधानमंत्री ने श्री चाबा कोरोशी को आश्वस्त किया कि भारत संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मेलन सहित 77वीं संयुक्त राष्ट्र आमसभा के दौरान उनके अध्यक्षता कार्यकाल का पूरा समर्थन करेगा।
प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार के महत्त्व पर जोर दिया, ताकि समकालीन भू-राजनीतिक वास्तविकतायें परिलक्षित हो सकें।
******
एमजी/एएम/एकेपी
Happy to welcome @UN_PGA Csaba Kőrösi on his first visit to India. Reaffirmed India's commitment to multilateralism, including at the UN. We discussed the importance of conserving and optimising global water resources. Welcomed his support for #G20India. pic.twitter.com/nLbLv1rYtg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2023