Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने सबसे भारी वाहन एलवीएम3 के सफल प्रक्षेपण पर एनएसआईएल, इन-स्पेस और इसरो को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष एजेंसियों/संगठनों जैसे एनएसआईएल, इन-स्पेस और इसरो को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

वैश्विक कनेक्टिविटी के लिए 36 वन वेब सैटेलाइट्स के साथ हमारे सबसे भारी प्रक्षेपण यान एलवीएम3 के सफल प्रक्षेपण पर एनएसआईएल, इन-स्पेस और इसरो को बधाई। एलवीएम3 आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल है और वैश्विक कमर्शियल लॉन्च सेवा बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को ये बढ़ाता है।”

****

एमजी/एएम/जीबी/वाईबी