प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बैसरन, अरु, कोकरनाग, अछबल, गुलमर्ग, श्रीनगर और डल झील की सुंदरता पर प्रकाश डालते हुए जम्मू एवं कश्मीर की सुंदरता और आतिथ्य के बारे में एक नागरिक की प्रतिक्रिया साझा की है।
एक नागरिक, श्री रंजीत कुमार, के एक ट्वीट को उद्धृत करते हुए, प्रधानमंत्री ने 2019 में श्रीनगर की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी ट्वीट की।
नागरिक के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“बहुत बढ़िया। मैं भी 2019 में श्रीनगर की अपनी यात्रा की एक तस्वीर साझा करने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं।”
What a star Shauryajit is. https://t.co/8WoNldijfI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2022
******
एमजी/एएम/आर
Excellent. I’m also tempted to share a picture from my visit to Srinagar in 2019. https://t.co/UYKde98S68 pic.twitter.com/ZfDyghtEdj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2022