Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने हृदयनाथ मंगेशकर के धन्यवाद ट्वीट पर आभार व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन पर स्वर्गीय लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर के एक धन्यवाद ट्वीट पर आभार व्यक्त किया है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि लता दीदी भगवान श्री राम की एक सच्ची भक्त थीं और यह उचित ही है कि पवित्र अयोध्या शहर में उनके नाम पर एक चौक है।

हृदयनाथ मंगेशकर के एक ट्वीट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“लता दीदी भगवान श्री राम की एक सच्ची भक्त थीं और यह उचित ही है कि पवित्र अयोध्या शहर में उनके नाम पर एक चौक है।”

*****

एमजी/एएम/आर