फ्रांस की विदेश एवं यूरोपीय मामलों की मंत्री सुश्री कैथरीन कोलोना, जो 13-15 सितंबर, 2022 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं, ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। द्विपक्षीय एवं आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा, फ्रांस की मंत्री ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति मैक्रों का मित्रता एवं सहयोग का संदेश दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पेरिस और जर्मनी के श्लॉस एलमाऊ में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी हाल की बैठकों को याद किया और जल्द से जल्द राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने की अपनी इच्छा जतायी।
******
एमजी/एएम/आर/डीवी
Happy to have met French Minister for Europe and Foreign Affairs @MinColonna today. We discussed cooperation on bilateral, regional and global issues. Conveyed warm regards for my friend @EmmanuelMacron. pic.twitter.com/W1yJESAE0u
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2022