प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र दिवस के मौके पर बधाई दी है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि ‘मैंने @यूएन डे पर बधाई दी है। यह संयुक्त राष्ट्र की उपलब्धियों का जश्न मनाने और भविष्य के लिए एक खाका तैयार करने का दिन है।’
श्री मोदी ने अपने ट्वीट्स में कहा कि यह समय की मांग है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य राष्ट्र मिलजुलकर काम करें तथा आने वाले वर्षों में विश्व में शांति तथा समृद्धि सुनिश्चित करने में योगदान दें।
I convey my greetings on @UN Day. It is a day to celebrate the achievements of the UN & look at a roadmap for the future.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2014
Need of the hour is for all @UN member nations to work together & further the cause of world peace & prosperity in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2014