Addressing joint press meet with UK PM @BorisJohnson. https://t.co/GXPBjQN3CZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2022
पिछले कई वर्षों से भारत और UK के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
इस समय, जब भारत अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यहाँ आना, अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है: PM @narendramodi
पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच Comprehensive Strategic Partnership की स्थापना की थी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
और इस दशक में अपने संबंधों को दिशा देने के लिए हमने एक महत्वाकांक्षी “रोडमैप 2030” भी लॉन्च किया था।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
आज की हमारी बातचीत में हमने इस रोडमैप में हुई प्रगति को review भी किया, और आगामी समय के लिए कुछ लक्ष्य भी तय किए: PM @narendramodi
Free Trade Agreement के विषय पर दोनों देशों की teams काम कर रही हैं। बातचीत में अच्छी प्रगति हो रही है।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
और हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन की दिशा में पूरा प्रयास करने का निर्णय लिया है: PM @narendramodi
भारत में चल रहे व्यापक reforms, हमारे infrastructure modernization plan और National Infrastructure Pipeline के बारे में भी हमने चर्चा की।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
हम UK की कंपनियों द्वारा भारत में बढ़ते निवेश का स्वागत करते हैं।
और इसका एक उत्तम उदाहरण हमें कल गुजरात में हालोल में देखने को मिला: PM
आज हमने अपनी climate और energy पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
हम UK को भारत के National Hydrogen Mission में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं: PM @narendramodi
आज हमारे बीच Global Innovation Partnership के implementation arrangements का समापन एक बहुत महत्त्वपूर्ण पहल साबित होगी।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
यह अन्य देशों के साथ हमारी विकास साझेदारी को और मजबूती प्रदान करेगा: PM @narendramodi
इसके तहत तीसरे देशों में “Made in India” innovations के transfer और scaling-up के लिए भारत और UK 100 मिलियन डॉलर तक co-finance करेंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
हमने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर हो रहे अनेक developments पर भी चर्चा की।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
एक free, open, inclusive and rules-based order पर आधारित Indo-Pacific क्षेत्र बनाए रखने पर हमने जोर दिया।
Indo-Pacific Oceans Initiative से जुड़ने के UK के निर्णय का भारत स्वागत करता है: PM @narendramodi
हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया: PM @narendramodi
हमने एक peaceful, stable और secure Afghanistan और एक inclusive और representative Government के लिए अपना समर्थन दोहराया।
— PMO India (@PMOIndia) April 22, 2022
यह आवश्यक है कि अफगान भूमि का प्रयोग अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए: PM @narendramodi
PM @BorisJohnson and I spoke about the reforms in India and the investment opportunities they bring. We also had deliberations on strengthening the innovation eco-system for the benefit of our youth and start-ups. pic.twitter.com/wEdwnJN4hs
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2022
My talks with PM @BorisJohnson were wide-ranging and productive. We took stock of the ground covered in the India-UK friendship and also discussed new areas of cooperation. Sectors such as trade, commerce, defence and clean energy figured prominently in our discussions. pic.twitter.com/C8jh5RSRRL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2022