Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने मन की बात पर आधारित पत्रिका साझा की


अगली मन की बात 24 अप्रैल को

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के पिछले संस्करण पर आधारित एक पत्रिका साझा की है। प्रधानमंत्री ने लोगों से 24 अप्रैल को अगले संस्करण में अपने विचार साझा करते हुए जुड़ने को भी कहा।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:

पिछले महीने की #मन की बात पर एक दिलचस्प पत्रिका है जिसमें हमने भारत के निर्यात में वृद्धि, आयुर्वेद स्टार्ट-अप, जल संरक्षण और पारंपरिक मेलों जैसे विविध विषयों पर चर्चा की। 24 तारीख को अगले एपिसोड में भी शामिल हों।

http://davp.nic.in/ebook/mib/MannKiBaat_Hindi/index.html

****

एमजी/एएम/एसएस