प्रधानमंत्री ने विश्व व्यापार संगठन पर कहा कि खाद्य सुरक्षा और व्यापार सुविधा समझौता एक साथ होने चाहिए।
प्रधानमंत्री ने अमरीका से इराक में की गई गलती अफगानिस्तान में न दोहराने के लिये कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद विदेशों से संचालित है और इसकी देश में शुरूआत नहीं हुई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क स्थित विदेशी मामलों की परिषद में अपने सम्बोधन में यह स्पष्ट किया कि भारत व्यापार सुविधा समझौते के विरुद्ध नहीं है लेकिन इसमें भारत के बड़ी संख्या में गरीब लोगों के कल्याण का ध्यान भी रखा जाना चाहिए। इसलिए व्यापार सुविधा समझौता और खाद्य सुरक्षा एक साथ होने चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुटनिरपेक्ष और भारत की विदेश नीति पर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 21वीं सदी में सभी देश एक दूसरे पर निर्भर हैं और सभी देशों की एक दूसरे की भलाई में भागीदारी है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसलिए सम्पूर्ण विश्व को आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद दूसरे देशों से संचालित है और इसकी शुरूआत देश में नहीं हुई है। जहां तक भारत का प्रश्न है भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी भारत के प्रतीक हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि अमरीका को इराक में की गई गलती को अफगानिस्तान में नहीं दोहराना चाहिए और अफगानिस्तान से धीरे-धीरे सुरक्षा बलों की वापसी होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच साझेदारी लोकतंत्र और उदारता की साझा विचारधारा पर आधारित है। भारत और चीन सीमा विवाद को सुलझाने की क्षमता रखते हैं और इस सम्बंध में मध्यस्थता की कोई आवश्यकता नहीं है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लोगों ने हाल ही में हुये आम चुनाव में सुशासन और विकास के लिये मतदान किया और अब आत्मविश्वास का एक माहौल है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लालफीताशाही को कम करने और निवेश को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बिजली एक आवश्यकता बन गई है और उनकी सरकार लोगों को लगातार 24 घंटे बिजली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास और पर्यावरण एक दूसरे के विरोधी नहीं है और इस मामले में संतुलन कायम किया जा सकता है। विदेशी मामलों की परिषद में सम्बोधन और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार द्वारा स्वच्छ ऊर्जा के प्रति किये जा रहे कार्यों का विवरण भी दिया।
Sharing my speech at the Council on Foreign Relations in New York City. http://t.co/oRcJgMMmws pic.twitter.com/DvVY0Iz6ef
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2014