भारत में बाघों की संख्या में हुई वृद्धि की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की, कहा "सामूहिक प्रयासों की बदौलत भारत में बाघों की संख्या समय के साथ बढ़ रही है और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में भी यह उत्साह बना रहेगा।"
2022 में किए गए अखिल भारतीय बाघ अनुमान के अनुसार देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गई है
भारत ने रातापानी टाइगर रिजर्व को शामिल करके अपने टाइगर रिजर्व की संख्या में 57वां रिजर्व जोड़ा
आईटी मंत्रालय के अनुमान के अनुसार, भारतीय सेमीकंडक्टर क्षेत्र 2030 तक $100 बिलियन के वैल्यूएशन को पार कर जाएगा: रॉकवेल ऑटोमेशन के एमडी दिलीप साहनी
सेमीकंडक्टर क्षेत्र में हालिया निवेश भारत के ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब बनने तथा इनोवेशन, रिसर्च और रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ने को दर्शाते हैं: रॉकवेल ऑटोमेशन के एमडी दिलीप साहनी
गुजरात की सेमीकंडक्टर यूनिट भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत पांचवें स्थान पर है, जिससे इस क्षेत्र में कुल निवेश ₹1,52,307 करोड़ (US$18.15 बिलियन) हो गया है: रॉकवेल ऑटोमेशन के एमडी दिलीप साहनी