धानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत में पंचायती राज संस्थानों के जरिये लोगों की सेवा करने वाले सभी परिश्रमी लोगों को सलाम किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा:
”राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मैं पूरे भारत में पंचायती राज संस्थानों के जरिये लोगों की सेवा करने वाले परिश्रमी लोगों को सलाम करता हूं।
पंचायत ग्रामीण भारत में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का एक प्रभावी तरीका है। भारत के बदलाव में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
हमारी सरकार समग्र प्रगति और जमीनी स्तर की भागीदारी के जरिये ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ को वास्तविक बनाने के लिए काम कर रही है।”
On #NationalPanchayatiRajDay I salute all the hardworking individuals serving people through Panchayati Raj institutions across India.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017
Panchayats are effective ways to fulfil aspirations of people in rural India. They are playing a vital role in India's transformation.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017
Through all-round progress & grassroots level participation, our Govt. is working towards making 'Gram Uday Se Bharat Uday’ a reality.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017