The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today dedicated the Dr. Ambedkar International Centre, in New Delhi, to the nation. He had laid the foundation stone of this Institute in April 2015.
Speaking on the occasion, the Prime Minister expressed confidence that the Centre would play a key role in the dissemination of Dr. Ambedkar’s teachings and vision.
Noting that the Dr. Ambedkar International Centre for Socio Economic Transformation is also part of this project, the Prime Minister said that this will be an important centre for research on social and economic issues. He said the centre would function as a think-tank for inclusive growth, and related socio-economic matters.
The Prime Minister said that thought-leaders and visionaries have shaped the direction of our country, at different points in time. He said the country is indebted to Baba Saheb, for his contributions to nation-building. He said the Union Government wants more and more people, and especially the youth, to learn about his vision and ideas. That is why, he added, that important places related to Dr. Ambedkar’s life have been developed as centres of pilgrimage. In this context, he mentioned the sites at Alipur in Delhi; Mhow in Madhya Pradesh; Indu Mill in Mumbai; Deeksha Bhumi in Nagpur; and the house in London. He said that this ‘Panchteerth’ is the today’s generation’s way of paying homage to Dr. Ambedkar. He said that the BHIM App for digital transactions, is the Union Government’s homage to the economic vision of Dr. Ambedkar.
Quoting from Dr. Ambedkar’s address to the Constituent Assembly in December 1946, the Prime Minister said despite his struggles, Dr. Ambedkar had an inspirational vision for the nation to overcome its problems. He said that we have still not been able to fulfil the vision of Dr. Ambedkar. He said today’s generation has the capability and the potential to eradicate social evils.
The Prime Minister recalled Dr. Ambedkar’s words, that we should make our political democracy, a social democracy as well. He said that over the last three to three and a half years, the Union Government has worked towards fulfilling this vision of social democracy. In this context, he mentioned initiatives taken by the Government such as Jan Dhan Yojana, Ujjwala Yojana, Swachh Bharat Mission, insurance schemes, Pradhan Mantri Awas Yojana, and the recently launched Saubhagya Yojana. He said the Union Government is making every effort to complete schemes and projects within their intended duration, and the Dr. Ambedkar International Centre represents one illustration of this. He spoke at length about other schemes including distribution of soil health cards, Mission Indradhanush and progress towards rural electrification targets, to show the speed and commitment of the Union Government in implementing public welfare initiatives. The Prime Minister also mentioned the Stand-Up India scheme for generating self employment.
The Prime Minister asserted that his call of “New India”, is the India which Dr. Ambedkar envisioned, where everyone has equal opportunity and rights, free from caste oppression, and progressing through the strength of technology. He exhorted everyone to work towards fulfilling the vision of Babasaheb Ambedkar; and hoped that we would be able to accomplish it by 2022.
डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ही 'डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर फॉर सोशियो-इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन' का भी निर्माण किया गया है। ये सेंटर सामाजिक और आर्थिक विषयों पर रीसर्च का भी एक अहम केंद्र बनेगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
बाबा साहेब की अद्भुत शक्ति थी कि उनके जाने के बाद बरसों तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाबा साहेब के विचारों को लोग जनमानस के चिंतन से हटा नहीं पाए। जिस परिवार के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं:PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
बाबा साहेब का राष्ट्र निर्माण में जो योगदान है, उस वजह से हम सभी उनके ऋणी हैं। हमारी सरकार का ये प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके विचार पहुंचें। विशेषकर युवा पीढ़ी उनके बारे में जाने, उनका अध्ययन करे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
इस सरकार में बाबा साहेब के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलो को तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। दिल्ली के अलीपुर में जिस घर में बाबा साहेब का निधन हुआ, वहां डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया जा रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
इसी तरह मध्य प्रदेश के महू में, जहां बाबा साहेब का जन्म हुआ उसे भी तीर्थ के तौर पर विकसित किया जा रहा है। लंदन के जिस घर में बाबा साहेब रहते थे, उसे भी खरीदकर महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार एक मेमोरियल के तौर पर विकसित कर रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
ऐसे ही मुंबई में इंदू मिल की जमीन पर अंबेडकर स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। नागपुर में दीक्षा भूमि को भी और विकसित किया जा रहा है। ये पंचतीर्थ एक तरह से बाबा साहेब को आज की पीढ़ी की तरफ से श्रद्धांजलि हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
पिछले साल वर्चुअल दुनिया में एक छठा तीर्थ भी निर्मित हुआ है। Bharat Interface for Money- यानि BHIM App बाबा साहेब के आर्थिक विजन को इस सरकार की श्रद्धांजलि था। BHIM App गरीबों-दलितों-पिछड़ों-शोषितों, वंचितों के लिए वरदान बनकर आया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
देश की सामाजिक बुराइयों का जिस व्यक्ति ने जीवनपर्यंत सामना किया हो, वो देश को लेकर कितनी उम्मीदों से भरा हुआ था। हमें ये स्वीकारना होगा कि इतने वर्षों बाद भी हम बाबा साहेब की उन उम्मीदों को, पूरा नहीं कर सके हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
कुछ लोगों के लिए कई बार जन्म के समय मिली जाति, जन्म के समय मिली भूमि से ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। आज की नई पीढ़ी में वो क्षमता है जो इन सामाजिक बुराइयों को खत्म कर सकती है। पिछले 15-20 वर्षों में जो बदलाव मैं देख रहा हूं, उसका पूरा श्रेय नई पीढ़ी को ही दूंगा: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी हमारे देश में ये स्थिति रही कि लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन में ये समानता नहीं आई। बहुत Basic चीजें, बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, एक छोटा सा घर, जीवन बीमा, उनके लिए जीवन की बहुत बड़ी चुनौतियां बनी रहीं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
पिछले तीन-साढ़े तीन साल में हमने बाबा साहेब के सामाजिक लोकतंत्र के सपने को ही पूरा करने का प्रयास किया है। इस सरकार की योजनाएं, सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत करने वाली रही हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
जिन लोगों को गांव गए बहुत दिन हो गए हों, वो अब जाकर देखें। पता लगेगा कि उज्जवला योजना ने कैसे इस फर्क को मिटा दिया है कि कुछ घरों में पहले गैस कनेक्शन होता था और कुछ घरों में लकड़ी-कोयले पर खाना बनता था। ये सामाजिक भेदभाव का बड़ा उदाहरण था जिसे इस सरकार ने खत्म कर दिया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
स्वच्छ भारत मिशन से गांव की महिलाओं में समानता का भाव आया है। गांव के कुछ ही घरों में शौचालय होना और ज्यादातर में ना होना, एक विसंगति पैदा करता था। धीरे-धीरे ज्यादातर गांवों में शौचालय बन रहे हैं। पहले स्वच्छता का दायरा 40 % था, वो बढ़कर अब 70 % से ज्यादा हो चुका है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
बाबा साहेब की विचारधारा के मूल में समानता अनेक रूपों में निहित रही है। सम्मान की समानता, कानून की समानता, अधिकार की समानता, मानवीय गरिमा की समानता, अवसर की समानता, ऐसे कितने ही विषयों को बाबा साहेब ने अपने जीवन में लगातार उठाया: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
उन्होंने हमेशा उम्मीद जताई थी कि भारत में सरकारें संविधान का पालन करते हुए बिना पंथ का भेद किए हुए, बिना जाति का भेद किए हुए चलेंगी। आज इस सरकार की हर योजना में आपको बिना किसी भेदभाव सभी को समानता का अधिकार देने का प्रयास दिखेगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
इस सरकार में योजनाओं में देरी को आपराधिक लापरवाही माना जाता है।
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
इस सेंटर को ही देखिए, इसे बनाने का निर्णय लिया गया था 1992 में। लेकिन 23 साल तक कुछ नहीं हुआ। इस सरकार में शिलान्यास हुआ और इस सरकार में लोकार्पण हो रहा है: PM @narendramodi
जिस तरह ये सेंटर अपनी तय तारीख से पहले बनकर तैयार हुआ, उसी तरह कितनी ही योजनाओं में अब तय समय को कम किया जा रहा है। एक बार जब सारी व्यवस्थाएं पटरी पर आ चुकी हैं, योजना रफ्तार पकड़ चुकी है, तो हम तय समय सीमा को और कम कर रहे हैं ताकि और जल्दी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
मिशन इंद्रधनुष के लिए Time Limit को 2 साल कम कर दिया है। इस के तहत अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा बच्चों और 70 लाख से ज्यादा महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। पहले सरकार का लक्ष्य 2020 तक देश में पूर्ण टीकाकरण कवरेज को हासिल करना था। इसे घटाकर अब साल 2018 तक कर दिया गया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि देश में रोजगार के मायने बदलने वाली मुद्रा योजना के लगभग 60 प्रतिशत लाभार्थी दलित-पिछड़े और आदिवासी ही हैं। अब तक लगभग पौने दस करोड़ लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं और लोगों को बिना बैंक गारंटी 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज दिया गया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि देश में रोजगार के मायने बदलने वाली मुद्रा योजना के लगभग 60 प्रतिशत लाभार्थी दलित-पिछड़े और आदिवासी ही हैं। अब तक लगभग पौने दस करोड़ लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं और लोगों को बिना बैंक गारंटी 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज दिया गया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
Amid chants of ‘Jai Bhim’ and ‘Dr. Babasaheb Ambedkar Amar Rahe’, the state of the art Dr. Ambedkar International Centre was inaugurated. This was a moment of great joy for me. Sharing my speech on the occasion. https://t.co/Vl7IbRSfwO pic.twitter.com/qLLxCeogdK
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2017
The thoughts of Dr. Babasaheb Ambedkar are eternal. Over the last three and a half years, we are working to fulfil the vision of Dr. Ambedkar and ensuring that the fruits of progress reach every Indian. pic.twitter.com/4RVy9EFL7O
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2017
Inspired by Dr. Ambedkar, our Government has ushered a major change in work culture. Priority is being given to swift work on projects and ensuring they are completed before time. This has delivered transformative results for the nation. pic.twitter.com/1d5jYPVIkt
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2017
Some people did everything to ensure that the ideals of Dr. Babasaheb Ambedkar are forgotten but such is his greatness that they will inspire every Indian for generations to come. pic.twitter.com/GdPpIkrw6t
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2017